
Bihar (Chapra) : इस दुर्ग पूजा बिहार का सबसे चर्चित पंडाल रहा फुटानी बाजार का किंगकांग,दूर दूर से आ रहे लोग।
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के फुटानी बाजार में इस बार 60 फीट का विशालकाय किंगकांग पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है । आमतौर पर लोग मेला घूमने गांव से शहर आते थे लेकिन इस बार शहर से लोग गांव की ओर जा रहे हैं इस किंग कोंग रूपी पंडाल को देखने।यह जलालपुर के गम्हरिया कला गांव के फुटानी बाजार पर 20 लाख की लागत से बनाया गया है । इसे बनाने में छोटेलाल कुमार सुमन की मुख्य भूमिका है जो कि महाराष्ट्र के नागपुर में फल व सब्जी के व्यापारी हैं । इस पंडाल निर्माण का ज्यादातर खर्च वे स्वयं वहन करते हैं। इस किंगकांग के पंडाल को बांस बल्ले व पुआल का उपयोग कर बनाया गया है, इसे बनाने में 4 महीने का समय लगा है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसे बनाने वाले कारीगर लोकल ही है जो पहले कोलकाता जाकर काम किया करते थे अब उन्हें अपने गांव में ही काम मिल जा रहा है।

2012 से यहां छोटे स्वरूप में पंडाल बना कर पूजा हुआ करता था ,लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अपने भव्य पंडाल की वजह से फुटानी बाजार चर्चा में है, पिछले वर्ष यहां भव्य शेर की आकृति वाला पंडाल बना था जो की उस वक्त भी खूब चर्चा में था।इस बार रील ब्लॉगर्स ने इस किंग कॉन्ग पंडाल पे खूब रील बनाया जो जमकर वायरल हुआ और पूरे देश में चर्चाएं बटोरी।जिस वजह से यहां दूर दूर से लोग आ रहे है , और भारी भीड़ हो रही है यहां तक कि 3 km तक जाम लग जा रहा है।

इसी पंडाल के पीछे गुफा नुमा एक और पंडाल बनाया गया है जिसमे मां दुर्गा विराजमान है ,बगल में एक तालाब है जिसमे अनाकोंडा सांप की आकृति भी बनाई गई है , वहा पहुंचे वाले माता के दर्शन कर रहे है ,और खूब फोटो और रील बना रहे है ।