
बेगूसराय के पीड़ित पति ने जिस लड़की के साथ 11 साल पहले शादी किया उसे पढ़ा लिखा कर सिपाही बनाया , अब उसी पत्नी ने कहा तुम्हारे साथ नही रहना है ,मांग रही तलाक।
बिहार के बेगूसराय से ज्योति मौर्य जैसा एक मामला सामने आया है, जिसमे पत्नी ने नौकरी लगने के बाद पति से तलाक को मांग कर दी । मामला बेगूसराय के डरहा गांव का है, जहां युवक विजय कुमार की शादी 15 जून 2013 को सनहा गांव की रोशनी से हुई थी। शादी के बाद रोशनी ने पढ़ने की इच्छा जताई । पत्नी की पढ़ाई के लिए विजय ने स्थानीय धर्मकांटा पर काम करना शुरू कर दिया ,और रोशनी को पूरे आजादी के साथ आगे पढ़ाया और उसका सारा खर्च वहन किया ।
अक्टूबर 2022 को रोशनी की सरकारी नौकरी लग गई जिसमे वो बिहार पुलिस के सिपाही पद पर बहाल हुई। ज्वाइनिंग के बाद वह ट्रेनिंग पर गई , जाते वक्त जल्द ही मिलने व अपना खयाल रखने की बात कही।
ट्रेनिंग के बीच रोशनी के व्यवहार में बदलाव आने लगा वह अपने पति से कम बात करने लगी , धीरे धीरे दूरियां बढ़ने लगी। विजय इस बात से चिंतित रहने लगा ।
फिर एक दिन अचानक रोशनी ने फोन कर विजय से तलाक मांग लिया , और कहने लगी वह अब उसके साथ नही रह सकती।विजय यह सुन सन्न रह गया , उसने उसे मानने की पूरी कोशिश की लेकिन वह विफल रहा ।
पिता और भाई के साथ पहुंची रोशनी
तलाक लेने के लिए रोशनी अपने पिता और भाई को लेकर विजय के घर पहुंची जहां उसके पिता और भाई ने विजय पर तलाक देने का दबाव बनाया पर विजय तलाक देने को तैयार नहीं था । विजय के घर पर घंटो विवाद चलता रहा , फिर गांव वालो ने पुलिस को फोन कर दिया । पुलिस दोनो पक्षों को अपने साथ ले गई और सुलह कराने किस कोशिश कर रही है ।