
बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को बड़ी राहत दी है। नई योजना के तहत 20 से 25 साल के स्नातक युवाओं को हर महीने ₹1000 भत्ता मिलेगा।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। अब 20 से 25 साल की उम्र के ऐसे युवक और युवतियां, जिनके पास न नौकरी है और न स्वरोजगार, उन्हें सरकार की ओर से हर महीने 1000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा। यह सहायता अधिकतम दो साल तक मिलेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और पढ़ाई के दौरान आर्थिक सहारा देना है। उन्होंने कहा कि जब तक युवा आत्मनिर्भर नहीं बनेंगे, तब तक वे अपनी तैयारी पर फोकस नहीं कर पाएंगे। इसी सोच के तहत पहले से चल रही मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने इस निर्णय की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी साझा की है। अपने पोस्ट में उन्होंने राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और अगले पांच सालों में बड़े पैमाने पर नौकरी-रोजगार सृजन के लक्ष्य का जिक्र किया है। साथ ही कहा गया है कि युवाओं को कौशल विकास के प्रशिक्षण के माध्यम से सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार के लिये तैयार किया जा रहा है