छपरा। भाजपा सारण के नगर निकाय प्रकोष्ठ एवं व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा छपरा के प्रेक्षा गृह में बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्यमी, प्रतिनिधि और महिलाएं शामिल होकर एक सफल सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा, नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजय कुमार, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह और वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज सिंह ने मिलकर किया।

अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने जीएसटी सुधारों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीएसटी में अब मुख्य रूप से सिर्फ दो स्लैब – 5% और 18% – रह गए हैं। इससे लगभग 400 से अधिक वस्तुओं की दरों में कटौती हुई है जिससे सामान्य जनता और व्यापारिक वर्ग को सीधे लाभ मिलेगा। खासतौर पर 12% स्लैब की अधिकांश वस्तुएं अब 5% स्लैब में आ गई हैं, जिससे कर में लगभग 7% की कमी हुई है। इसके अलावा 28% स्लैब में आने वाली 90% वस्तुएं 18% तक आ गई हैं, जो कर-बाजार के लिए एक बड़ा सुधार है।

राखी गुप्ता ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि मोदी सरकार के जीएसटी सुधारों से सामान्य जनता के साथ-साथ महिलाओं को भी बड़ा लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि जीवनरक्षक दवाइयों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा और स्वास्थ्य व जीवन बीमा पर टैक्स को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा, सीमेंट पर जीएसटी दर घटाकर 18% की गई है, जिससे निर्माण कार्यों की लागत में कमी आएगी।जीएसटी के सुधारों के तहत फाइलिंग, पंजीकरण और रिफंड की प्रक्रियाओं को ऑनलाइन और तेज़ करने की भी योजना है, जो व्यवसायों को आसानी से कारोबार करने में मदद करेगी। सम्मेलन में भाजपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनके साथ शहर के व्यापारी, उद्यमी तथा नगर निगम के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।यह सम्मेलन व्यापार जगत के लिए आशा और सकारात्मक परिवर्तन का संकेत माना जा रहा है, जो छपरा के आर्थिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।