
आज कल सोशल मीडिया पे हथियार के साथ रील डालने का चलन हो गया है । हालांकि प्रशासन भी अब सोशल मीडिया पे काफी एक्टिव रह रही है ,और इस तरह के विडियोज पे संज्ञान ले कार्यवाही भी कर रही है।इसी तरह का एक मामला सामने आया है मसरख थाना से जहां हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला गया जिसमें कुछ लोग हथियार के साथ सार्वजनिक सड़क पर टहल रहे हैं ।वीडियो के वायरल होते ही सारण पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया।

दिनांक 29 /01/2024 को जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति जारी कर ये बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो उन्हें प्राप्त हुआ है जिनमें कुछ व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर हथियार के साथ टहल रहे हैं वीडियो की जांच की गई है जिसके बाद संबंधित लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है ।और इन लोगो के शास्त्र का लाइसेंस रद्द करने की भी कार्यवाही चल रही है ।आपको बताते चले की वीडियो के सत्यापन के क्रम में यह पता चला वीडियो में दिख रहे व्यक्ति
1. रोहित कुमार , पिता -शिवनाथ भगत , सा० बरकुरवा, थाना – पहाड़पुर , जिला – पूर्वी चंपारण
2. तारकेश्वर सिंह, पिता स्वर्गीय चंद्रकेत सिंह , थाना – मसरख , जिला सारण
3. युवराज सिंह उर्फ सुधीर सिंह , पिता दीनानाथ सिंह , थाना -मशरख , जिला सारण
4. रविभूषण सिंह ,पिता – स्व० श्याम सिंह , थाना मशरक ,जिला सारण
इनके अलावा 2 अज्ञात व्यक्ति है , इस संबंध में मशराख थाना कांड संख्या 45/24 दर्ज किया गया है।
आपको बता दे की युवराज सुधीर सिंह पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे है , क्रिकेट के खेल में काफी रुचि रखते है और खिलाड़ियों के बीच काफी लोकप्रिय भी है । क्रिकेट संबंधी कई आयोजन भी करवा चुके है ,हाल ही में पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय भाग्य आजमा चुके है लेकिन सफलता नहीं मिली।