
आज छपरा में Rising Chhapra और Wah Chapra के तत्वाधान में एक भव्य इनफ्लुएंसर मीटअप का आयोजन किया गया। जिसमें छपरा से विभिन्न क्षेत्र में काम कर रहे ब्लॉगर्स और डिजिटल क्रिएटर को इनवाइट किया गया था। जिसमे छपरा के बहुत से क्रिएटर्स ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। डोरीगंज , मांझी तक से युवा इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विकास गुप्ता और आदर्श गुप्ता ने कहा हमारा मकसद है सभी कंटेंट क्रिएटर को एक प्लेटफार्म पर लाकर खड़ा करना जिससे हम सारण की अच्छाई और उसकी खूबसूरती को राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सके।

जिसमे छपरा से फूड ब्लॉग , पर्सनल ब्लॉग , ट्रैवल ब्लॉग और अन्य प्रकार के ब्लॉगिंग करने वाले लोगो को शामिल किया गया । वही गिटारिस्ट हर्ष रंजन ने अपने गिटार वादन से सबका मनोरंजन किया ।

कार्यक्रम का आयोजन कचहरी स्टेशन रोड स्थित Haveli Restaurant में किया गया जो को इस कार्यक्रम का फूड पार्टनर भी रहा।
कार्यक्रम में aniketkingvlogs , TheVishal88, ek khwab foundation,groovethestrings,wah doriganj ,bihar wala ladka ,Chhapra Beat , Food Directory ,You Know Varsha , Nature_lover_4331 समेत अन्य क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया